10वी फेल ने खोला पॉलीटेक्निक, सिंगापूर शिक्षा प्रणाली से हुआ था प्रभावित

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

10वी फेल ने खोला पॉलीटेक्निक, सिंगापूर शिक्षा प्रणाली से हुआ था प्रभावित

Deepak Chauhan 12-07-2019 17:29:30

बांग्लादेश के हबीगंज कस्बे से भागकर 2001 में सिंगापुर पहुंचे जॉय सुदीप भद्रो खुद 10वीं पास नहीं हैं, लेकिन अब वे पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट चलाते हैं। इसे 2012 में शुरू किया गया था। यह बंग्लादेश के कस्बे हबीगंज का अकेला तकनीकि संस्थान है। तीन मंजिला बिल्डिंग में संचालित इस शिक्षण संस्थान में आज 200 से अधिक प्रतिभागी रोजगार परक ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं। इसे नॉर्थ ईस्ट आइडियल पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट नाम दिया गया है।


ऐसे मिली प्रेरणा

24 साल की उम्र में सिंगापुर पहुंचे सुदीप ने कंस्ट्रक्शन साइट पर नौकरी शुरू की। पास ही में एक पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट था, जिसके छात्रों को वह अक्सर देखते। इससे उन्हें समझ आया कि अनेक ग्रेजुएट तकनीक ज्ञान के बिना ही कम रुपयों में मजदूरों की तरह काम करते हैं। यहीं से रोजगार परक शिक्षण संस्थान खोलने का सपना देखा।

2012 में दो युवकों ने उन्हें साइकिल से
गिराकर मोबाइल पर्स लूट लिया। इसके बाद उन्होंने सोचा कि ऐसी ही स्थिति सिंगापुर से 3917 किलोमीटर दूर उनके गृह नगर में भी होगी। इसके बाद जमा पूंजी से इंस्टीट्यूट की शुरुआत की।

जॉय सुदीप ने बताया, सिंगापुर में छात्रों को शिक्षण संस्थान जाते देखना नई बात नहीं थी, लेकिन एक बांग्लादेसी के लिए यह नया जहान देखने जैसा था। जब मैं यहां 24 साल की उम्र में आया तो बहुत गरीब था। आज 42 साल हूं। मैने अपना जीवन युवाओं की शिक्षा के लिए ही समर्पित कर दिया है।

मैंने कंस्ट्रक्शन से लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई नौकरियां की। यहीं मैने जाना कि किन कारणों से अपना हाई स्कूल पूरा नहीं कर सका। मुझे 600 सिंगापुर डॉलर (30204 रुपए) में 11 लोगों का परिवार चलाना पड़ा। यदि खुद में सुधार का सपना नहीं देखता तो आज अनेक जिंदगियों को बेहतर नहीं बना पाता।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :